दुमका में पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

News Alert
2 Min Read

दुमका: सरैयाहाट थाना क्षे के बाजार स्थित शीतला मंदिर के निकट सोमवार सुबह विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में Death के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

सरैयाहाट निवासी सुरेंद्र साह को अपनी ही पत्नी अन्नू देवी (38) की हत्या के आरोप में पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

मामले में मृतका अन्नू देवी के पुत्र ऋषव कुमार ने अपने पिता पर हत्या का आरोप लगाते हुए FIR Registered कराई है। इसमें बताया है कि पढाई का खर्च देने को लेकर पिताजी हमेशा मां से झगड़ा झंझट और मारपीट करते थे।

कुछ दिनों से मेरे पिताजी मुझे मेरे पढ़ाई का खर्च भी नहीं दे रहे थे। उसने बताया कि उसके पिता ने ही मां की हत्या (Murder) कर रस्सी से पंखे में लटका दिया है।

पुलिस जांच में जुट गई

पुलिस ने महिला के शव (Dead Body) को उसके घर से थाना लाकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मृतका के बेटे के ब्यान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही पुलिस जांच में जुट गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही मामलें का खुलासा हो जायेगा।

Share This Article