दुमका में दादी की गला दबाकर कर पोते ने की दी हत्या, गिरफ्तार

News Alert
2 Min Read

दुमका: जिले के जरमुंडी प्रखंड (Jarmundi Block) के तालझारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरमासा गांव में मामूली कहासुनी के बाद पोते ने दादी की गला दबाकर Murder कर दी।

ग्रामीणों को घटना की जानकारी बुधवार की सुबह मिली। Police ने आरोपित को गिरफ्तार (Arreste)कर जेल भेज दिया है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित को पकड़ कर रस्सियों से बांधकर रखा

जानकारी के अनुसार बरमासा गांव निवासी लावा देवी (65) की बीती रात पोते से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई।

इसके बाद पोते ने गला दबाकर दादी (Grandmother) की हत्या कर दी। घटना की जानकारी सुबह में मिली।

आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित बली मंडल को पकड़ लिया एवं रस्सियों से बांधकर रखा। सूचना दिए जाने के करीब डेढ़ घंटे बाद तालझारी थाना प्रभारी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

- Advertisement -
sikkim-ad

पुलिस ने हत्यारोपित को गिरफ्तार(Arreste) कर लिया। Police ने लावा देवी के शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका भेज दिया है।

मामले में थाना प्रभारी राजीव प्रकाश (Rajeev Prakash) ने बताया कि हत्यारोपित को न्यायिक हिरासत में Jail भेज दिया गया है।

बताया गया है कि आरोपित पोत ने दादी के खाना नहीं देने और खाना बनाने की सामग्री छुपा देने से अजीज आकर गला दबा हत्या कर दिया।

Share This Article