दुमका: डीसी रविशंकर शुक्ला ने बुधवार को समाहरणालय परिसर से 30 सितम्बर तक चलने वाले राष्ट्रीय पोषण माह जागरुकता रथ को रवाना किया।
इससे पूर्व डीसी ने सभी को कुपोषण मुक्त जिला बनाने का शपथ दिलाया।
पोषण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डीसी, परियोजना निदेशक आईटीडी ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हुई।
इस अवसर पर डीसी ने कहा कि पोषण रथ के माध्यम से लोगों को पौष्टिक आहार के बारे में जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक कर ही कुपोषण को खत्म किया जा सकता है।
पोषण रथ के माध्यम से स्थानीय भाषा में लोगों को सही पोषण के बारे में जानकारी दी जाएगी।
विशेषकर आंगनबाड़ी प्रक्षेत्र में जागरुकता रथ के माध्यम से पोषण के बारे में जानकारी दी जाएगी।
कुपोषण को दूर करते हुए पोषण का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके, यह पोषण रथ का मुख्य उद्देश्य है।