DGP अनुराग गुप्ता ने फौजदारी नाथ पर किया जलार्पण

News Update
1 Min Read

DGP Anurag Gupta At Faujdari Nath: पुलिस विभाग DGP Anurag Gupta ने दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर मंगलवार को वैदिक पद्धति से पैतृक पंडा की उपस्थिति में फौजदारी नाथ पर जलार्पण किया।

इसके बाद पार्वती काली एवं बगुलामुखी की पूजा कर एक भव्य आरती के कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां बाबा बासुकीनाथ (Baba Basukinath) माता पार्वती सहित समस्त देवी देवताओं की आरती उतारी गई।

सभी प्रकार के धार्मिक रस्मों के समापन के बाद सूबे के पुलिस प्रमुख फौजदारी नाथ को शीश नाबते हुए अपने गंतव्य स्थान रामपुरहाट स्थित तारापीठ तीर्थस्थली के लिए रवाना हो गए।

Share This Article