दुमका : जनसेवक पर रिश्वत मांगने का आरोप, DC को सौंपा ज्ञापन

Digital News
1 Min Read

दुमका: पीएम आवास योजना में जनसेवक पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को रानेश्वर प्रखंड के रंगलिया पंचायत के लकड़ाघाटी गांव के ग्रामीणों ने डीसी को आवेदन सौंपा।

आवेदन में कहा गया है कि पीएम आवास योजना के राशि आवंटन में जनसेवक द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही है।

जनसेवक आशीष रंजन द्वारा प्रत्येक लाभुक से 5 से 10 हजार तक राशि की मांग गई है।

राशि नहीं देने पर लाभुक सूची से नाम काटने की धमकी जनसेवक द्वारा दी जा रही है। ऐसी परिस्थिति में गरीब ग्रामीण अपने अधिकार से वंचित है।

लाभुकों ने डीसी ने जांच कर कार्रवाई करते हुए आवास निर्माण कराने का आग्रह किया।

- Advertisement -
sikkim-ad

लाभुकों में सफर अंसारी, बिलाल अंसारी, फुल कुमारी, नूरताज अंसारी, सोहानी बीबी आदि उपस्थित थे।

Share This Article