दुमका: ओवरलोडिंग पत्थर परिवहन और अवैध पत्थर उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे डीटीओ और सीओ के वाहन पर पथराव मामले में दो ट्रक चालकों और मालिक समेत 120-125 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। मामला डीटीओ शैलेंद्र रजक के बयान पर दर्ज हुआ।
दर्ज मामले में वाहन संख्या डब्लूबी 45-6205 तथा डब्लूबी 45-2086 के मालिक एवं चालक और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में 120-125 अज्ञात महिला एवं पुरुष के खिलाफ थाना कांड संख्या 76/2021 में धारा 147,148,149,341,342,323,307,353,504,506,427 आईपीसी और झारखंड खनिज चालान अधिनियम 2005 के 179,194 (1) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पिनरगड़िया गांव के समीप गुरुवार को डीटीओ शैलेंद्र कुमार रजक और सीओ राजू कमल को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया।
उग्र ग्रामीणों ने पदाधिकारियों के टीम पर पथराव भी किया।
महिलाएं और युवकों के पथराव से घबराकर पदाधिकारियों की टीम भाग खड़ा हुई।
ग्रामीणों ने भाग रहे दो जवान को भी बंधक बना लिया। पथराव से डीटीओ और सीओ का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। एक जवान को चोटें भी आयी है।
दरअसल अधिकारियों की टीम अवैध ओवरलोडिंग परिवहन और अवैध पत्थर उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची थी। कार्रवाई का ग्रामीणों ने विरोध करते हुए पथराव शुरू कर दिया।
सूचना पर एसडीएम महेश्वर महतो और एसडीपीओ, सदर मो नूर मुस्तफा मौके पर पहुंचे और छानबीन की।