दुमका: शिकारीपाड़ा पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। यह जानकारी गुरुवार को प्रेसवार्ता में एसपी अम्बर लकड़ा ने दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस 500 केजी अमोनियम नाइट्रेट, 157 पीस जिलेटिन एवं 4500 पीस इलेक्ट्रॉनिक डेटोनेटर जब्त करने में सफल रही।
पुलिस को यह सफलता थाना क्षेत्र के शहरबेड़ा गांव से रागद बेसरा के घर छापेमारी कर बरामद की है।
एसपी ने कहा कि मामले में शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र कोल्हाबादर निवासी सगे भाई अफजल अंसारी एवं मिस्टर अंसारी, को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
आरोपियों पर पशिचम बंगाल के वीरभूम जिला के पत्थर व्यवसायी का अपहरण पांच लाख के फिरौती मांगने के लिए किया गया था।
अपहरणकर्ताओं द्वारा लेवी के पैसे लेने पहुंचे गांव में ग्रामीणों ने धर दबोच लिया था।
पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से अपह्रत व्यवसायी को बरामद करते हुए अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।