दुमका: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चुहा बगान के एक होटल की तीसरी मंजिल से कूदकर 36 वर्षीय युवक ने जान दे दी। घटना मंगलवार दोपहर की है।
मृतक राकेश कुमार पुत्र महेंद्र कुमार है। वह मूलरूप से रांची का रहने वाला बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मृतक का पिता कॉपरेटिव बैंक के जेआरएस में कार्यरत था। युवक पिता के साथ चुहाबगान स्थित सिंध होटल में रह रहा था।
हर दिन की तरह युवक के पिता अपने कार्यालय बेटे को छोड़ गया था। इस बीच युवक ने तीसरे तल्ले से कूद जान दे दी।
सूचना पर स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर अवस्था में युवक को फुलो-झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक के पिता के मुताबिक युवक मानसिक रूप से कमजोर था। उसका इलाज चल रहा था।
कुछ दिन पूर्व वह पिता के पास दुमका आया था। मामले की सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई है।