दुमका लोक अदालत में 58 वाद निस्तारित

News Alert
1 Min Read

दुमका: मासिक लोक अदालत (Monthly Lok Adalat) का आयोजन माह के अंतिम शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दुमका के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय परिसर के न्याय सदन में आयोजित हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राधिकार अध्यक्ष सह प्रभारी प्रधान जज रमेश चंद्रा ने की।

मामलों का आपसी सुलह समझौता के आधार पर निपटारा किया गया

गठित लोक अदालत (Lok Adalat) के कुल दो बेंचों में 58 वादों का समझौता करते हुए 1.70 लाख से अधिक की वसूली (Recovery) हुई।

इसकी जानकारी प्रभारी सचिव उत्तम सागर राणा ने देते हुए बताया गया कि लोक अदालत (Lok Adalat) में न्यायालय में लंबित वादों ( pending cases) के अलावा दुमका जिला में स्थित विभिन्न विभागों के फौजदारी संबंधी मामलों का आपसी सुलह समझौता के आधार पर निपटारा (Settlement) किया गया।

Share This Article