दुमका: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में पड़ोस में रहने वाले युवक ने आठ अगस्त को पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म कर मानवता को शर्मसार कर दिया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक स्माइल मरांडी को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को मेडिकल कालेज में बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई।
पुलिस को दिए आवेदन में बच्ची की मां ने बताया कि आठ अगस्त की दोपहर पांच साल की बेटी घर के बाहर खेल रही थी।
तभी पड़ोस में रहने वाला 20 वर्षीय स्माइल चाकलेट के बहाने बेटी को अपने घर ले गया, जहां उसके साथ गलत काम किया।
करीब आधे घंटा के बाद बेटी रोती हुई घर आई। रोने का कारण पूछा तो कुछ नहीं बताया।
उस समय यह सोचकर ज्यादा ध्यान नहीं दिया कि चोट लग गई होगी। अगले दिन फिर बच्ची जोर-जोर से रोने लगी।
कारण पूछने पर बताया कि स्माइल ने गलत काम किया है। जब स्माइल के घर जाकर शिकायत की तो घर वालों ने कहा कि मामले को पंचायत में सुलझा लिया जाएगा।
पंचायत में बात नहीं बनने पर मां बुधवार की देर शाम शिकारीपाड़ा थाना आई और थाना प्रभारी सुशील कुमार को सारी घटना बताई। थानेदार ने मामला दर्ज कर आरोपी को रात में ही को गिरफ्तार कर लिया गया।