दुमका में शादी का वादा कर नाबालिग से रेप

Digital News
1 Min Read

दुमका: शादी का वादा कर दो वर्षो से एक नाबालिग किशोरी के साथ यौन शोषण करने के मामले में बाबुडीह गांव के सौरभ (21) को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

साथ ही उक्त किशोरी को 164 का बयान व मेडिकल जांच हेतू दुमका ले जाया गया।

इस संदर्भ में उक्त नावालिग की दादी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है।

जिसमें बताया है कि करीब दो वर्षो से शादी का प्रलोभन देकर उसकी पोती के साथ यौन शोषण करता आ रहा था।

जब कभी भी उसकी पोती उक्त युवक सौरभ से शादी करने की बात कहता तो वह कोई न कोई बहाना बनाकर बात को टाल देता था।

- Advertisement -
sikkim-ad

बीते 5 अगस्त को भी उक्त युवक सौरभ उसके घर रात्रि करीब 12 बजे आया और शादी का प्रलोभन देकर उसकी पोती के साथ जबरन यौन शोषण किया।

जब शादी करने की बात कही तो शादी से साफ इंकार कर गया। तभी आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी और न्याय के लिए थाना पहुंची।

Share This Article