Attack on Motor Labour Union Chairman : रविवार की सुबह संताल परगना मोटर मजदूर यूनियन (Motor Labour Union) के अध्यक्ष अरुण सिंह (Arun Singh) पर बदमाशों ने अचानक जानलेवा हमला कर दिया। वह बाल बाल बच गए।
सूचना मिलने के बाद एक अपराधी को इस मामले में पुलिस ने अरेस्ट (Arrest) कर लिया है। घटना में खुद को बचाने के दौरान अरुण सिंह घायल हो गए। उनका प्राथमिक इलाज (First Aid) कराया जा रहा है।
बताया जाता है कि अरुण सिंह पर तीन लोगों ने अहले सुबह उस वक्त पिस्तौल (Pistol) से हमला करने का प्रयास किया, जब वे दुमका (Dumka) के गिलानपाड़ा मुहल्ले से बस स्टैंड स्थित अपने शिवपुरी काउंटर आ रहे थे।
कोर्ट परिसर से आगे बढ़ने पर निबंधन कार्यालय के समीप घात लगाए अपराधियों ने उनपर पिस्तौल तान दी। अरुण सिंह हिम्मत दिखाते हुए अकेले अपराधियों पर हावी हो गए और जब तक अपराधी Pistol के ट्रिगर को दबाते, उन्होनें अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
बाद में अपराधी उस टोटो में बैठकर भाग निकले, जिससे वे आए थे। CCTV में उनके रेकी करने से लेकर हमला कर निकलने के कई दृश्य CCTV में कैद हैं। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
प्रकार पुलिस ने की फौरन कार्रवाई
अरुण सिंह ने इस घटना की जानकारी दुमका SP पीताम्बर सिंह खेरवार को दी। SP खेरवार मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत Police Control Room पहुंचे और CCTV कैमरे की पड़ताल करवाई।
नगर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत एक अपराधी को धर दबोचा है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अन्य दो अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी (Raid) कर रही है।