दुमका: विधायक बसंत सोरेन ने सोमवार को हाई मास्ट लाइट का विधिवत रूप से पूजन किया।
दुमका विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फूलो झानो चौक, विजयपुर चौक, महुआडंगाल चौक में हाई मास्ट लाइट का अधिष्ठापन किया जाएगा।
विधायक बसंत सोरेन ने कहा कि हाई मास्ट लाइट लग जाने से आसपास के लोगों को रोशनी की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इससे लोगों के विकास कार्य में काफी सहायता मिलेगी।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा हाई मास्ट लाइट की मांग की जा रही थी, जिस पर निर्णय लेते हुए यह हाई मास्ट लाइट लगाया जा रहा है।
प्रत्येक लाइट की प्राक्कलित राशि करीब 07 लाख 50 हजार रुपये हैं।
उन्होंने उपस्थित लोगों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का अपील भी किया।
साथ ही कहा कि दुमका के लोगो के विकास गति को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर उपायुक्त दुमका, उप विकास आयुक्त दुमका समेत जिला के अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।