14,000 policemen will be Deployed in Shravani Mela : 22 जुलाई से सावन की शुरुआत हो रही है। श्रावणी मेला (Shravani Mela) 2024 के अवसर पर देवघर और दुमका जिले में सुरक्षा और विधि व्यवस्था में बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अफसर सहित कुल 14000 पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। इससे संबंध में आदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी कर दिया गया है।
श्रावणी मेला शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए विशेष तौर पर एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) के साथ-साथ झारखंड जगुआर के चार एसाल्ट ग्रुपों की तैनाती की गई है। 20 जुलाई से दुमका, देवघर और रेल धनबाद में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है।
बड़े पैमाने पर होगी फोर्स की तैनाती
देवघर में 38 DSP , दुमका में 10 डीएसपी रेल धनबाद में दो डीएसपी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा देवघर में 120 इंस्पेक्टर-सब इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं, जबकि दुमका में कुल 30 और रेल धनबाद में 08, इसके अलावा जमादार- 730, सशस्त्र बल- 1240, महिला लाठी बल और महिला लाठी बल -9000, गृह रक्षक- 2000, रैफ- 5 कंपनी, एनडीआरएफ- 3 टुकड़ी, बम स्क्वायड- 4 टीम, झारखंड जगुआर एसाल्ट ग्रुप- 4, अश्रु गैस दस्ता- 4, अग्निशमन दस्ता- 4, श्वान दस्ता-3 तैनात किए गए हैं।