Husband Beats his Wife Badly : दुमका जिले के मसलिया थानांतर्गत बास्कीडीह पंचायत के जोगीडीह गांव (Jogidih village) निवासी नंदलाला राय ने अपनी पत्नी विरमा देवी को बुरी तरह से पीटकर लहूलुहान कर दिया।
मामले में ग्राम प्रधान जोगीडीह महेंद्र सोरेन से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह ग्रामीणों के माध्यम से जानकारी मिली की नंदलाला राय ने अपनी पहली पत्नी झोपड़ी में रह रही विरमा देवी के साथ मारपीट (Beating) की है जिससे विरमा देवी बुरी तरह घायल हो गई है।
जिसके बाद घटनास्थल पर पहुँचकर देखा तो लहूलुहान व बेसुध अवस्था में विराम देवी गिरी हुई थी। इसके बाद 108 की सहायता से उन्हें इलाज के लिए CHC मसलिया भेजा गया। साथ ही उक्त घटना कि लिखित आवेदन मसलिया थाना में दिया गया है।