Dumka Road Accident : दुमका जिले के रामपुरहाट मार्ग में अज्ञात वाहन (Unknown vehicle) की चपेट में आने से 52 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान ग्राम तेतबंधा थाना रामपुरहाट पश्चिम बंगाल के 52 वर्षीय सुनील हांसदा उर्फ गुड़धा के रूप में हुई है।
मामले मेंपरिजनों ने Police को बताया कि सुनिल सोमवार की दोपहर घर से किसी काम के लिए निकला था जो देर शाम तक वापस नहीं लौटा। काफी खोजबीन के बाद भी कहीं कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद मंगलवार की सुबह Shikaripada Police से शव मिलने की सूचना मिली।
घटनास्थल पहुंचकर देखा कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सुनील हसदा की मौत हो गई है।