Judge’s Mobile Theft revealed: दुमका के प्रसिद्ध बासुकीनाथ मंदिर में 1 जनवरी 2025 को पूजा के दौरान राजस्थान हाई कोर्ट के एक जज (Rajasthan High Court Judge) का मोबाइल चोरी होने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने इंटर-स्टेट मोबाइल चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
जरमुंडी थाने में दर्ज FIR के बाद मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई थी। तकनीकी सबूतों और गहन जांच के आधार पर टीम ने साहिबगंज जिले के तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के बाबूपुर गांव से दो संदिग्धों को पकड़ा।
गैंग के दो और सदस्य गिरफ्तार
जिसके बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बिहार, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश बॉर्डर इलाके में छापेमारी कर गैंग के दो और सदस्यों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से जज के मोबाइल समेत चोरी के कुल आठ मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि यह गैंग सीमावर्ती इलाकों में सक्रिय था और लंबे समय से चोरी (Theft) की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। मामले में आगे की जांच जारी है।