Thieves Took Away 10 KVA Power Transformer :दुमका जिले के मसलिया प्रखंड के कोलरकोंडा पंचायत (Kolarkonda Panchayat) अंतर्गत पालन गांव गडा टोला में बीती रात चोरों ने गांव में लगे 10 केवीए का बिजली Transformer उड़ा ले गए।
इस संबंध में ग्रामीण ने बताया कि देर शाम को बरसात के समय बिजली कट गई थी और फिर रातभर बिजली नहीं आई। जिसके बाद सुबह देखा कि दस केवी के Transformer का कॉयल नही है। केवल Transformer का खोल लगा हुआ है।
बिजली Transformer के चोरी हो जाने से गडा टोला एवं पहाड़िया टोला में कुल 40 परिवार अंधेरे में रात गुजारने के लिए मजबूर हो गए है।