मवेशियों से भरे दो ट्रक जब्त, गाड़ी में आधा दर्जन मवेशियों की मौत

दुमका जिले के जामा थाना Police ने शनिवार को अवैध रुप से ले जा रहे मवेशियों से भरे दो ट्रक को जप्त किया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पालाजोरी दुमका मुख्य मार्ग के लकड़जोरिया के समीप मनकाचक गांव के समीप जामा थाना (Jama police station) पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों गाड़ियों को पकड़ा।

Central Desk
1 Min Read

Two Trucks full of Cattle Seized : दुमका जिले के जामा थाना Police ने शनिवार को अवैध रुप से ले जा रहे मवेशियों से भरे दो ट्रक को जप्त किया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पालाजोरी दुमका मुख्य मार्ग के लकड़जोरिया के समीप मनकाचक गांव के समीप जामा थाना (Jama police station) पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों गाड़ियों को पकड़ा।

दोनो मिनी ट्रक में करीब 5 दर्जन मवेशी (Cattle) को जब्त किया गया। जिसमें आधा दर्जन मवेशियों को गाड़ी में मृत पाया गया है। वहीं सभी घायल मवेशियों का इलाज पशु चिकित्सक कर रहे हैं।

Share This Article