दुमका: अगस्टीन टुडू (Augustine Tudu) को न्याय दिलाने को लेकर परिजनों ने शनिवार को पुराने समाहरणालय परिसर में धरना-प्रदर्शन (Strike) किया।
धरना प्रदर्शन कर गिरफ्तार अपराधियों को फांसी दिलाने की मांग करते हुए SP और DC के नाम मांग पत्र सौंपा।
इस अवसर पर मृतक अगस्टीन टुडू के पिता राजेश टुडू ने बताया कि बीते दो जुलाई को उसके बेटे अगस्टीन को फोन कर उसकी प्रेमिका (Lover) शिवानी किस्कू चुटोनाथ पहाड़ बुलाई।
वहां अपने सहेली अनिता सोरेन और उसके प्रेमी जितलाल मरांडी के साथ मिलकर दुपट्टा से लगा घोंट हत्या (Murder) कर दी।
आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की
खोजबीन पर अगस्टीन का कहीं कुछ पता नहीं चलने पर 10 जुलाई को शिवानी किस्कू, अनिता किस्कू और उसके साथी पर अपहरण (Kidnap) का संदेह जाहिर करते हुए FIR दर्ज कराया था।
रिपोर्ट दर्ज कराने के बावजूद भी कुछ पता नहीं चलने पर ग्रामीणों की सहयोग से खोजबीन जारी रखा था। तब जाकर 19 जुलाई को सड़ा-गला अवस्था में शव चुटोनाथ पहाड़ पर पाया।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की छानबीन (Investigation) करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
लेकिन हत्यारोपियों (Killers) के गिरफ्तारी (Arrest) और जेल भेजना सजा नाकाफी अगस्टीन के परिजनों ने बताते हुए प्रशासन से दोषी आरोपियों को फांसी (Capital Punishment) की सजा दिलाने की मांग की।