दुमका: शांतिपूर्णमहौल में मोहर्रम पर्व मनाने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सोमवार को आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता सीओ सदर यमुना रविदास एवं एसडीपीओ सदर मोहम्मद नूर मुस्तफा ने संयुक्त रूप से किया।
बैठक में शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद थे। बैठक में सीओ ने कहा कि कोविड-19 का अभी खतरा टला नहीं है।
कोविड-19 के जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों से मोहर्रम पर्व को मनाने का अपील किया। किसी प्रकार के जुलूस पर रोक होगी।
सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कम संख्याल में करबला पर ताजिया निकालने की अनुमति होगी। किसी प्रकार के ध्वनि प्रदूषण नहीं होगी।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने पर कार्रवाई भी की जा सकती है।
बैठक में थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, प्रदीप मुखर्जी, मो साहिल, मो नसीम कौशर खां, मो नगीर आदि उपस्थित थे।