दुमका: जमीन विवाद में हिंसक झड़प में जामा थाना पुलिस कार्रवाई करते हुए पहले पक्ष से एक आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी में थाना क्षेत्र के फाड़ासिमल गांव निवासी पुरुषोत्तम लायक है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के फाड़ा सिमल में हुई 54 बीघा जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों से लोग घायल हुए थे।
वहीं गंभीर रूप से घायल पत्थल दर्वे ( 65) को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया था। उसकी इलाज के दौरान पीएमसीएच, धनबाद में मौत हो गई।
मामले में अनुसंधानकर्त्ता रविशंकर सिंह ने बताया कि वर्षो से चली आ रही 54 बीघा का जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुई थी।
मामले में दोनों पक्षों से 30 नामजद समेत 8-10 लोगों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर अनुंसधान में जुट गई थी।
हिंसक झड़प मामले में पुलिस कार्रवाई करते हुए एक आरोपी पुरुषोत्तम लायक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।