दुमका: SC-ST Act में मुफस्सिल पुलिस ने शुक्रवार को दो आरोपितों को गिरफ्तार (Arrest) कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी आलेस महतो और अशोक यादव है।
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना क्षेत्र के आंदीपुर गांव निवासी रंगलाल मोहली के लिखित शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपित को गिरफ्तार (Arrest) कर जेल भेज है।
लिखित आवेदन में पीड़ित रंगलाल महतो ने बताया कि आरोपितों (Accused) ने जबरन पुस्तैनी जमीन पर कब्जा करने के लिए हमला कर जख्मी (Injured) कर दिया।
पॉकेट से 15 सौ रूपये और चांदी का हार छीन ले गया
बताया कि पुस्तैनी जमीन जिसका जमाबंदी नंबर 22 के दाग नंबर 43 पर 24 जुलाई को चाहरदीवारी (Boundary Wall) दे रहा था।
उसी समय थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी अशोक यादव, हिरेन महतो, नागा यादव, भवेश यादव, आलेस यादव और प्रमोद यादव मौके पर पहुंच चाहरदीवारी को तोड़ने लगा।
मना करने पर जाति सूचक गाली-गलौज करते हुए जान से मारने के नीयत से लाठी-डंडा से प्रहार करते हुए जख्मी (Injured) कर कर पॉकेट से 15 सौ रूपये और चांदी का हार छीन ले गया।