दुमका में अवैध बालू लदे चार ट्रकों को पुलिस ने किया जब्त

Digital News
1 Min Read

दुमका: एनजीटी के रोक के वावजूद जिले में अवैध खनन का काला कारोबार धड़ल्ले से जारी है।

हंसडीहा थाना क्षेत्र के महादेवगड़ गांव के समीप स्थित सिंह बिहार लाइन होटल के पास दो ट्रकों में लदे अवैध ओवर लोड बालू को दो अलग-अलग ट्रकों में अनलोड किया जा रहा था। इससे अंडर लोड कर बिहार की सीमा में प्रवेश कराया जा सके।

इसी बीच सूचना पर पुलिस गश्ती दल की गाड़ी जैसे ही सिंह बिहार लाइन होटल के समीप पहुंची चारों ट्रक के चालक खलासी व अन्य कर्मी ट्रक को छोड़कर फरार हो गये।

संदेह होने पर गश्ती दल द्वारा जब नजदीक जाकर देखा गया तो ओवर लोड बालू ट्रक से दूसरे ट्रक में पलटी किया जा रहा था।

मामलें को लेकर थाना प्रभारी आकृष्ट अमन ने शुक्रवार को बताया कि चारों ट्रकों को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article