दुमका: रांची के रहने वाले एक युवक द्वारा दुमका के सिंधी होटल की छत से कूदकर खुदकुशी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
नगर थाना क्षेत्र के चुहाबगान में युवक ने सिंधी होटल की छत से कूदकर जान दे दी।
होटल के कर्मियों की मदद से उसे फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान राकेश कुमार के रूप में हुई है, जो मूलरूप से रांची का रहने वाला था।
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में राकेश के पिता का कहना है कि उसका बेटा मानसिक रूप से बीमार था, जिसका इलाज भी चल रहा था।
पिता ने घटना की जानकारी नगर थाना को दी। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची और छानबीन में जुट गयी। नगर थाना पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम होगा।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार, राकेश के पिता महेंद्र कुमार कोआपरेटिव बैंक में जेआरएस हैं, जो सिंध होटल में ही रहते थे।
राकेश हमेशा अपने पिता से मिलने वहां जाता था और उसी होटल में अपने पिता के साथ ठहरता था। 17 अगस्त की दोपहर रमेश के पिता ऑफिस चले गए।
जानकारी के अनुसार, पिता के जाने के बाद राकेश ने तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
बता दें कि इससे पहले भी दुमका के ही अशोका होटल की छत से कूदकर एक युवक ने जान दे दी थी।