दुमका में पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी फरार

Digital News
1 Min Read

दुमका: एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना गुरुवार को सामने आई है।

मामला शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र का है, जहां पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म हुआ है।

पुलिस पीड़ित बच्ची के मां के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी में जुट गई है।

मामले में थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि खेलने के दौरान बच्ची को पड़ोस में रहने वाला आरोपित चॉकलेट देने के बहाने 8 अगस्त को अपने घर ले गया और इस कुकृत्य को अंजाम दिया।

बच्ची रोते बिलखते घर पहुंची। घरवालों को पूछने पर कुछ भी नहीं बता सकी। दूसरे दिन असहनीय दर्द होने पर बच्ची रोने लगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

मां के पूछने पर गुप्तांग से बहता खून दिखायी, तब माजरा समझ मे आया और लिखित शिकायत की गई।

पुलिस कांड संख्या 94/21 के तहत पाक्सो एक्ट 376 (A B) में मामला दर्ज कर आरोपित की गिरफ्तारी में जुट गई है।

Share This Article