Dumka News : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के 45 वें स्थापना दिवस (Foundation Day) की तैयारी को लेकर JMM प्रमंडलीय कमेटी की बैठक में प्रो स्टीफन मरांडी, नलिन सोरेन, बसंत सोरेन, हेमलाल मुर्मू, शशांक शेखर भोक्ता आदि उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में नेताओं ने 2 February के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने पर जोर दिया।
प्रो स्टीफन मरांडी (Stephen Marandi) ने कहा कि JMM के कार्यकर्ता हर वक्त रांची चलने के लिए तैयार रहें, कभी भी कुछ भी हो सकता है।
JMM नेता बसंत सोरेन ने कहा कि केंद्रीय संस्थाएं (Central institutions) आज हमारे नेता-हमारे कैडर को कैसे परेशान कर रही हैं, यह पूरा देश देख रहा है। पूरा देश देख रहा है कि वे कैसे इन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं।