दुमका: शिकारीपाड़ा के पोखरिया सिरसा मैदान से एक युवक की शव बरामदगी मामले में उसके प्रेमिका सहित अन्य के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह कार्रवाई मृतक के पिता के बयान पर शिकारीपाड़ा की पुलिस ने की है। उक्त मामले में लताकांदर के पिता जेठा हेंब्रम ने पुलिस को अपने बयान में बताया है कि उसका पुत्र भवेश हेंब्रम की हत्या प्रेम प्रसंग में हुई। उसके पुत्र की हत्या उसकी प्रेमिका मुनि मरांडी एवं उसके अन्य सहयोगियों ने की है।
चल रहा था प्रेम प्रसंग
जेठा हेंब्रम ने बताया उसका पुत्र भवेश हेंब्रम का प्रेम प्रसंग पाकुड़ जिला के पाकुड़िया थाना क्षेत्र के मुसाबिल धावाडंगाल की मुन्नी मरांडी के बीच चल रहा था, जिसे घर वालों को पसंद था।
इसी बीच भावेश की शादी पश्चिम बंगाल सिरसा में तय कर दी गई थी। 23 मार्च को उसके पुत्र भावेश सरसडंगाल मेला देखने के लिए गया था।
उसी दिन ग्रामीणों द्वारा मालूम हुआ कि उसके पुत्र भवेश प्रेमिका मुन्नी मरांडी के साथ घूम रहा था और दूसरे दिन उसके बेटे की हत्या कर शव पोखरिया सिरसा मैदान में फेंक दिया गया। सूचना मिलने पर जब पुत्र के शव को देखने के लिए सभी लोग घटना स्थल पर पहुंचे।
शरीर में चोटे के निशान पाए गए
घटना स्थल पर पुत्र का शव पड़ा था और उसके शरीर में चोटे के निशान पाए गए थे। इससे यह स्पष्ट होता है कि पुत्र की हत्या कर उसके शव को साक्ष्य छुपाने की दृष्टिकोण से सुनसान क्षेत्र में फेंक दिया गया था।
उक्त मामले में शिकारीपाड़ा पुलिस ने प्रेमिका मुन्नी मरांडी एवं उसके सहयोगी के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान तेज कर दी है।
थाना प्रभारी नवल किशोर सिंह ने बताया पुलिस मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही मामले का पूरी तरह उद्भेदन कर दिया जाएगा।