दुमका में 17 लाइसेंसी अखाड़ा से निकलेगा रामनवमी का जुलूस

News Aroma Media
1 Min Read

दुमका: दुमका शहर के 17 जगहों से रामनवमी की जुलूस निकलेगी। रामनवमी के जुलूस में 100-100 की संख्या में लोग शामिल होंगे।

शहर के टीन बाजार में सभी जुलूसों का मिलान होगा। टीन बाजार में एक हजार से अधिक लोगों की भीड़ नहीं लगेगी। टीन बाजार में फास्ट एड की व्यवस्था रहेगी।

नगर परिसद की ओर से पेयजल एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से नींबू पानी की व्यवस्था रहेगी। शाम 6 बजे तक ही धार्मिक जुलूस निकाली जाएगी।

इन सभी जगहों से जुलूस निकलेगी

जुलूस को लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती रहेगी। फायर बिग्रेड एवं विद्युत विभाग को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है।

एसडीओ,एसडीपीओ एवं थानेदार विभिन्न जुलूसों की निगरानी करेंगे। नगर थाना प्रभारी ने बताया कि दुमका शहर में 17 लाइसेंसी अखाड़ा है। इन सभी जगहों से जुलूस निकलेगी। जुलूस निर्धारित रुट चार्ट से निकलकर टीन बाजार पहुंचेगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article