दुमका: स्कार्पियो के धक्का से एक सात वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। मंगलवार को घटना नगर थाना क्षेत्र के दुधानी-रसिरपुर रोड़ में कुरूवा चौक के समीप घटी।
एसपी कॉलेज के तरफ से बिना नंबर की नई स्कार्पियों गाड़ी सड़क किनारे खेल रहे कुरूवा गांव निवासी बड़का मिर्धा के पुत्र आर्यन कुमार को रौंदते हुए फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने स्कार्पियों को पिछा किया, लेकिन तेज रफ्तार स्कार्पियों दुधानी होते हुए भाग निकलने में कामयाब रहा।
समाचार लिखे जाने तक जाम नहीं हटाया जा सका है
घटना से आक्रोशित लोगों ने बालक के शव के साथ दुधानी चौक पर जाम कर दिया। परिजन स्कार्पियों की पकड़ने की मांग कर रहे थे।
घटना की सूचना पर सीओ युमना रविदास एवं नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच लोगों को समझाने-बुझाने में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक जाम नहीं हटाया जा सका है।