दुमका: नहाने के दौरान नदी में डूबने से दो मासूम सहोदर भाइयों की जान चली गई। यह हादसा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भुरकुंडा गांव में शनिवार को घटी।
मृतक बच्चे का नाम विशाल पंडित (10) और अमित पंडित (7) पुत्र संजू पंडित है।
जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे घर से आधा किलोमीटर दूर ब्राह्मणी नदी में नहाने गए थे। विशाल पहले नदी में नहाने के लिए उतरा था।
विशाल को डूबता देख छोटा भाई अमित ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन दोनों भाई काल के गाल में समा गए।
सूचना मिलने पर परिजन दोनों बच्चों को नदी से निकाल कर फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुचे, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
इधर, परिजन गांव के ही दो लोगों पर डुबाकर मारने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान में जुट गई है।