दुमका में 11 हजार वाेल्ट करंट की चपेट में आने से युवक की मौत

News Alert
1 Min Read

दुमका: रामगढ़ प्रखंड ठाड़ी गांव में शुक्रवार को 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आकर युवक की मौत (Death) हो गई।

जानकारी के अनुसार प्रखंड ठाड़ी (Block Thadi) गांव निवासी विजय मंडल (Vijay Mandal) सुबह शौच करने खेत की ओर जा रहा था। इसी बीच रास्ते में गिरे बिजली की तार पर विजय का पैर पर गया और करंट की चपेट में आ गया।

शव का पंचनामा कर शव को Postmortem के लिए भेजा पुलिस

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी हंसडीहा थाना प्रभारी सुगना मुंडा (Sugna Munda) को दी।

सूचना पर Police बल की Team मौके पर पहुंच घटना स्थल पर ही शव का पंचनामा कर शव को पोस्टर्माटम (Postmortem) के लिए मेडिकल कॉलेज दुमका (Medical College Dumka) भेज दिया।

Share This Article