दुमका: जिले के जामा थाना क्षेत्र के कुरुमटांड गांव में मंगलवार को एक 46 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति ने पेड़ के सहारे फंदे पर झूल कर खुदकुशी कर ली।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक का पहचान 46 वर्षीय जीवलाल राउत के रूप में हुई है।
मृतक के पुत्र मिथिलेश कुमार ने जामा थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है कि उसके पिता जीवलाल राउत गांव के पेड़ के सहारे फंदे पर झूल कर खुदकुशी कर ली है।
वे चंचल स्वभाव के थे। चंचल स्वभाव के कारण छोटी मोटी बातों पर चिड़चिड़ा जाते थे।
विगत कुछ दिनों से मानसिक तनाव ग्रसित हो गया था। साथ ही कहा है कि नशे की हालत में धुत होकर खुदकुशी की है।
मामले को लेकर प्रभारी थाना प्रभारी रवि शंकर गुप्ता ने बताया कि मृतक के पुत्र के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।