दुमका: नगर थाना परिसर स्थित स्टाफ क्वार्टर के एक कमरे का छज्जा गिरने से एक एसआई घायल हो गया।
घायल एसआई अजीत कुमार को गंभीर अवस्था में फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एसआई के सिर में गंभीर चोट आयी है। हालांकि, एसआई खतरे से बाहर है।
उल्लेखनीय है कि दुमका नगर थाना परिसर के तमाम स्टाफ क्वार्टर जर्जर अवस्था में हैं, जिसका खामियाजा आज एक एसआई को भुगतना पड़ा।
बताया गया है कि स्टाफ क्वार्टर के एक कमरे का सीलिंग यकायक भरभरा कर गिर गया। कमरे में उस वक्त एसआई अजीत कुमार सो रहे थे।
सीलिंग का मलबा उनके सिर पर गिरा, जिससे उनका सिर फट गया। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी सहित तमाम पुलिसकर्मी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उनका हालचाल जाना।
थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि घायल एसआई की हालत खतरे से बाहर है। सिर में टांके लगे हैं। एक बड़ा हादसा टल गया।