हंसडीहा के दुर्गा मंदिर की दानपेटी तोड़ चोर उड़ा ले गए हजारों रूपए, जांच में जुटी पुलिस

News Update
1 Min Read
#image_title

Thief breaks Donation box of Durga temple: हंसडीहा स्थित दुर्गा मंदिर में बुधवार रात चोरों ने दानपेटी तोड़कर उसमें रखे नकदी की चोरी (Robbery) कर ली।

घटना का खुलासा गुरुवार सुबह उस वक्त हुआ, जब मंदिर के पुजारी पूजा के लिए मंदिर पहुंचे। पुजारी ने तुरंत इसकी सूचना मंदिर कमेटी को दी, जिसके बाद मामले की जानकारी हंसडीहा थाना को दी गई।

थाना प्रभारी ने की जांच, सीसीटीवी फुटेज खंगाला

सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रकाश सिंह (Prakash Singh) पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने मंदिर में लगे CCTV फुटेज की जांच की, जिसमें चोरों की तस्वीरें कैद हुई हैं। फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

स्थानीय लोगों में रोष

चोरी की इस घटना से स्थानीय लोगों में नाराजगी है। लोगों ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश जारी है।

Share This Article