पर्यटन सचिव अमिताभ कौशल ने मलूटी के मां मौलिक्षा मंदिर का किया दौरा

Newswrap

दुमका: झारखंड सरकार के पर्यटन सचिव अमिताभ कौशल ने आज जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में स्थित विश्व प्रसिद्ध मंदिरों के गांव मलूटी का दौरा किया।

पर्यटन सचिव हेलीकॉप्टर से नवनिर्मित हवाई अड्डे पर उतारे और वहां से सड़क मार्ग होते हुए मां मौलिक्षा मंदिर पहुंचे।

वहां पर मंदिर विकास समिति के अधिकारियों व ग्रामीणों ने बताया कि पिछले डेढ़ – दो साल से मंदिरों के जीर्णोद्धार का कार्य बंद पड़ा हुआ है।

क्योंकि, ठेकेदार के द्वारा मंदिरों के स्वरूप के साथ छेड़छाड़ की गई है और टेराकोटा शैली के मंदिरों का मूल स्वरूप नष्ट किया जा रहा था।

इस पर ग्रामीणों के विरोध के कारण काम रुक गया। इसी संदर्भ में आज पर्यटन सचिव का मलूटी दौरा हुआ।

पर्यटन सचिव ने ग्रामीणों तथा मंदिर समिति के लोगों से आवश्यक जानकारी ली।

ही पर्यटन सचिव ने निर्देश दिया कि मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक किए जाने योग्य कार्यों की सूची बनाकर जल्द से जल्द दें ।