Girl Dies after Falling into hot Water Tub: दुमका जिले के काठीकुंड प्रखंड के बड़तल्ला गांव में एक दर्दनाक हादसे (Tragic Accidents) में ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई। ढाई साल की तनिष्का मुर्मू (Tanishka Murmu) काठीकुंड के डोमनपुर गांव की रहने वाली थी।
अपनी मां के साथ सोहराय पर्व मनाने के लिए तनिष्का नानी के घर आई थी। उसकी नानी ने नहाने के लिए टब में पानी गर्म किया था। पानी बेहद गर्म था, और नाना ठंडा पानी लेने बाहर गए हुए थे।
इसी दौरान खेलते-खेलते तनिष्का गर्म पानी के टब में गिर गई। बच्ची की चीख सुनकर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए PJMCH ले गए।
डॉक्टरों ने बच्ची की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रात में ही रेफर कर दिया, लेकिन परिजन सुबह का इंतजार करने लगे। दुर्भाग्यवश, सुबह होने से पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।
परिजनों ने पोस्टमार्टम से किया इनकार
बच्ची की मां ने बताया कि उसका पति काम के सिलसिले में घर से बाहर है। मां ने रोते हुए कहा कि यह हादसा उसकी लापरवाही से हुआ।
पुलिस के अनुसार, परिजनों ने पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराने से इनकार कर दिया और अंतिम संस्कार के लिए शव ले जाने की अनुमति मांगी। पुलिस ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
इस हादसे से पूरे गांव में शोक का माहौल है। परिवार के लोग इस दर्दनाक घटना से बेहद आहत हैं। बच्ची के असमय निधन (Death) ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है।