दुमका में चोरी के मामले में दो को हुई जेल

Digital News
1 Min Read

दुमका: खस्सी चोरी के आरोप में टोंगरा थाना पुलिस दो युवकों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया।

गिरफ्तार युवक जामा थाना क्षेत्र के निष्चितपुर गांव निवासी सहदेव पुजहर एवं कार्तिक सेन है।

जानकारी के अनुसार मसानजोर घुमने पहुंचा बाईक सवार युवकों ने रास्ते में टोंगरा थाना क्षेत्र के तालडंगाल गांव में खस्सी चोरी करते ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों ने खस्सी समेत आरोपी युवकों को पुरा गांव घुमाया।

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी नवल किशोर पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंच युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि खस्सी का मालिक मदन सोरेन के लिखित शिकायत पर आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article