दुमका में अनियंत्रित टैम्पो दुर्घटनाग्रस्त, महिला की मौत, चार साल की बच्ची घायल

Digital News
2 Min Read

दुमका: जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग धोबरना गांव के पास टैम्पो दुर्घटना में 19 वर्षीय महिला फातिमा बीबी की मौत हो गई।

दुर्घटना में महिला की एक चार वर्षीय बेटी रोशनी खातून की हालत नाजुक बनी हुई है।

दुर्घटना की सूचना पर पहुँची गोपीकांदर पुलिस ने घायलों को अमड़ापाड़ा सीएचसी भेजवाया, जबकि महिला की शव और टैम्पो (जेएच 04 एस 3396) को कब्जे में लेकर थाना ले आई है।

अमड़ापाड़ा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद रोशनी को बेहतर इलाज के लिए पाकुड़ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बाकी का इलाज सीएचसी में ही चल रहा है। महिला पाकुड़ जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पाडरकोला गांव की रहने वाली थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

महिला की ससुर जाकिर अंसारी ने बताया कि तीन बच्चा और महिला-पुरुष सहित सात यात्री महेशपुर से अमड़ापाड़ा आने वाली टैम्पो पर रोलाग्राम में चढ़ा।

गुमामोड़ पार करने के बाद धोबरना डाउन में टैम्पो में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बीच सड़क पर टैम्पो पलट गई।

दुर्घटना में महिला की सिर कुचल गया है। चार वर्षीय रोशनी की भी सिर पर गहरी चोट आई है।

जाकिर ने बताया कि वह बेटे की बहु को लाने के लिये ही रोलाग्राम गया हुआ था।

रोलग्राम में टेम्पू से अमड़ापाड़ा आना था फिर बस से घर पाडरकोला जाते लेकिन बहु को घर नहीं ले जा पाए।

वह किनारे में बैठी थी और बच्ची भी उसकी गोदी में थी। बाकी को आंशिक चोट आई हैं।

Share This Article