दुमका: हंसडीहा थाना क्षेत्र स्थित बलवारा गांव के हरहरिया गांव में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी।
बताया जाता है कि बलवारा गांव निवासी संजय कुंवर के पुत्र गुड्डू कुंवर (17) हर रोज की तरह गुरुवार को भी अपने मवेशी चराने नदी की ओर गया था।
गुड्डू और उसके कुछ साथी वहां स्थित हरहरिया नदी में नहाने के लिए उतर गये। नहाने के दौरान गुड्डू पानी की तेज बहाव में आ गया और नदी में डूबकर उसकी मौत हो गयी।
घटना की जानकारी गुड्डू के मित्रों द्वारा उनके परिजनों और गांव वालों को दी गई। इसके बाद सभी लोग नदी पहुंच गुड्डू की तलाश में लग गए।
स्थानीय लोगो द्वारा नदी में घंटो रेस्क्यू कर उसे ढुढने का प्रयास किया, लेकिन पता नहीं चल पाया।
फिर ग्रामीणों ने घटना की जानकारी हंसडीहा पुलिस को दी। इसके बाद एएसआई अनुरंजन मिंज, बिंदु सिंह, मनोज सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच शव की तलाश में जुटे हैं।
ससमय एनडीआरएफ की टीम उपलब्ध नहीं रहने के कारण पुलिस द्वारा मसानजोर से स्थानीय गोताखोर को बुलाया। अंधेरा हो जाने की वजह से शुक्रवार की सुबह ही शव को बाहर निकाला जायेगा।