Youth dies due to drowning: दुमका जिले में दो थाना क्षेत्रों में नहाने के दौरान डूबने से किशोर समेत दो की मौत (Death) हो गई।
शहर के नगर थाना क्षेत्र में खुंटाबांध तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण 32 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई है। यह घटना आज दोपहर के करीब दो बजे के आसपास घटी।
मृतक Jitendra Kumar साह उर्फ जितू साह दुमका शहर के नगर थाना क्षेत्र के हरणाकुंडी रोड स्थित काली मंडा के पास का रहने वाला था।
नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया
वह अपने दोस्तों के साथ खुंटाबांध तालाब (Khuntabandh Pond) में नहाने के लिए आया था। नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया। स्थानीय लोगों ने जब तक युवक को बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो गई थी।
सूचना पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में कर PJMCH में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।