चतरा में Acid Attack करने वाला सनकी प्रेमी गिरफ़्तार

News Alert
1 Min Read

चतरा: हंटरगंज में किशोरी और उसकी मां पर तेजाब फेंकने (Throwing acid) के आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी संदीप कुमार (Sandeep Kumar) उर्फ दीपक बेला गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसे जजलो गांव के समीप उस समय गिरफ्तार किया, जब वह भागने की फिराक में था।

इधर, किशोरी की स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना के तुरंत बाद उसे गया भेजा गया था। वहां स्थिति में सुधार नहीं होता देख चिकित्सकों (Physicians) ने उसे पटना रेफर कर दिया था।

लेकिन वहां भी कोई सुधार नहीं हुआ, तो उसे शनिवार को रिम्स रेफर (Rims refer) कर दिया गया। डॉक्टरों की मानें, तो किशोरी की स्थिति गंभीर है।

वह सूरत से ही तेजाब लेकर आया

इधर, घटना को लेकर गांव में आक्रोश है। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पीड़िता के परिजनों ने बताया कि आरोपी संदीप सूरत में काम करता है।

- Advertisement -
sikkim-ad

वह पीड़िता से शादी (wedding) करना चाहता था। वह सूरत से फोन कर पीड़िता को लगातार धमकी भी देता था।

शादी नहीं करने पर पीड़िता के भाई की हत्या करने की धमकी दे रहा था। घटना को अंजाम देने के लिए वह सूरत से ही तेजाब लेकर आया था।

Share This Article