झारखंड : ED ने की क्लासिक कोल कंस्ट्रक्शन के निदेशक की संपत्ति अटैच

Central Desk
1 Min Read

रांची: अलकतरा घोटाले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कार्रवाई करते हुए कंपनी के निदेशक दिलीप कुमार सिंह की रामगढ़ जिला के चितरपुर स्थित 71 डिसमिल जमीन को अटैच कर लिया है।

अलकतरा घोटाले का यह मामला 6.88 करोड़ रुपये का है। ईडी ने सीबीआई की रांची स्थित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में दर्ज चार प्राथमिकी में चार्जशीट के आधार पर मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।

यह केस क्लासिक कोल कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, इसके प्रबंध निदेशक पवन कुमार सिंह, दूसरे निदेशक दिलीप कुमार सिंह, झारखंड सरकार के सड़क निर्माण विभाग के 22 इंजीनियर व दो अन्य जालसाजों पर किया गया था।

इन कंपनियों को एचपीसीएल, आइओसीएल, बीपीसीएल तेल कंपनियों से अलकतरा लेना था, जो नहीं लिया गया। इसके बाद फर्जी बिल तैयार कर पैसे की निकासी की गई थी।

कंपनी के निदेशकों ने एचपीसीएल के पश्चिम बंगाल स्थित रामनगर के नाम पर 492 फर्जी व जाली कागजात का आधार दिखाकर 4630 मीट्रिक टन अलकतरा खरीदने का दावा किया और सड़क निर्माण विभाग में कागजात जमा कर भुगतान ले लिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

विभागीय इंजीनियर की मिलीभगत से आरोपितों ने कुल 6.88 करोड़ रुपये का घोटाला किया और अवैध संपत्ति बनायी।

Share This Article