Ranchi Ed Court: मंगलवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने हजारीबाग के कोयला कारोबारी इजहार अंसारी (Izhar Ansari) को फिर रिमांड पर लेकर पूछताछ करने के लिए कोर्ट में पेश कर Remand बढ़ाने का आग्रह किया। Court ने इजहार अंसारी से पूछताछ के लिए ED को चार दिनों की पुनः रिमांड दे दी।
16 फरवरी को ED ने की थी छापेमारी
बता दें कि 16 जनवरी को ED ने हजारीबाग स्थित उसके आवास और फैक्टरी पर छापेमारी की थी। इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। वह 70 करोड़ रुपये के कोल लिंकेज की हेराफेरी मामले में आरोपित है।
इजहार पूजा सिंघल (Pooja Singhal) का करीबी बताया जाता है। इजहार ने 13 कंपनियां बना रखी थीं। इनमें अधिकांश का निदेशक वह खुद था जबकि कुछ Companies में बेटे नाजिर के अलावा करीबी रिश्तेदार इश्तियाक और तजमुल को निदेशक बना रखा था।