CM Hemant sent Envelope ED office: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने मंगलवार को दोपहर में ED के क्षेत्रीय कार्यालय में एक बंद पत्र (लिफाफा) भिजवाया है। मुख्यमंत्री सचिवालय (Chief Minister’s Secretariat) का एक कर्मी लगभग 1:35 बजे लिफाफा लेकर ED कार्यालय पहुंचा और वहां मौजूद अधिकारियों को लिफाफा सौंप कर निकल गया।
इस दौरान पत्रकारों ने लिफाफा में मौजूद पत्र के संबंध में कर्मी सूरज से पूछा तो कर्मी ने लिफाफा बंद होने की बात कहकर जानकारी देने से इनकार किया।
उल्लेखनीय है कि 29 दिसम्बर को ED ने एक पत्र जारी कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले से संबंधित मामले में पूछताछ के लिए दो दिनों के अंदर अपनी सुविधा अनुसार जगह और समय बताने को कहा था ताकि ED अधिकारी उनसे पूछताछ कर सकें। ED की ओर से दिया गया समय 31 दिसंबर को खत्म हो गया था।