ED ऑफिस पहुंचे रांची जेल के जेलर, पूछताछ शुरू

सूत्रों ने बताया कि ED के अधिकारी जेलर से पूछताछ शुरू कर दी है। Jailer अपने साथ एक फाइल लेकर ED कार्यालय के अंदर घुसे

News Aroma Media
1 Min Read
1

Jharkhand ED News: रांची के बिरसा मुंडा जेल (Birsa Munda Jail) के जेलर प्रमोद कुमार मंगलवार को ED के क्षेत्रीय ऑफिस हिनू रांची पहुंचे।

सूत्रों ने बताया कि ED के अधिकारी जेलर से पूछताछ शुरू कर दी है। Jailer अपने साथ एक फाइल लेकर ED कार्यालय के अंदर घुसे । शराब घोटाला मामले में जेल में बंद योगेंद्र तिवारी (Yogendra Tiwari) के नाम से एक दैनिक अखबार के पत्रकार को फोन पर धमकाने से संबंधित मामले में जेलर से पूछताछ की जाएगी।

Share This Article