ED के अधिकारियों को मिला आर्किटेक्ट विनोद सिंह का व्हाट्सएप चैट, हाई लेवल…

जमीन घोटाले (Land Scam) के मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों को जांच के दौरान आर्किटेक्ट विनोद सिंह का एक Whatsapp Chat हाथ लगने की बात कही जा रही है।

Central Desk
1 Min Read

ED Architect Vinod Singh whatsapp chat: जमीन घोटाले (Land Scam) के मामले में एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों को जांच के दौरान आर्किटेक्ट विनोद सिंह का एक Whatsapp Chat हाथ लगने की बात कही जा रही है।

इससे उसके कई आला दर्जे के नेताओं और बड़े अधिकारियों से कनेक्शन का पता चलता है। वह बड़े अधिकारियों की Transfer Posting में भी शामिल हुआ करता था।

ऐसा भी कहा जा रहा है कि ED को जो चैट हाथ लगा है, वह जून 2020 का है। चैट में कोई रिप्लाई नहीं मिला है।

बताया गया है कि विनोद सिंह के ठिकाने पर छापेमारी (Raid) के दौरान ED को JSSC की नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी भी मिली है।

Share This Article