हजारीबाग : अवैध बालू खनन मामले (Illegal Sand Mining Case) में बताया जा रहा है कि हजारीबाग (Hazaribagh) के बालू व्यवसायी संजय सिंह के मिशन रोड स्थित आवास पर ED की टीम ने 33 घंटे तक रेड की प्रक्रिया जारी रखी।
मंगलवार की शाम अधिकारी राजधानी रांची (Ranchi) चल दिए। पांच सीलबंद पीले रंग के लिफाफे में दस्तावेज रांची लाए गए।
छापेमारी के दौरान किसी भी व्यक्ति को घर के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी थी।
मामला बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) में सैंड माइनिंग (Sand Mining) से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
बिहार के बालू कारोबारी जगनारायण सिंह के पाटनर भी हैं संजय
बता दें कि संजय सिंह हजारीबाग क्रिकेट एसोसिएशन (Jaribagh Cricket Association) के सेक्रेटरी भी हैं।
उनके बड़े भाई मणिपुर में राजीव कुमार सिंह DGP के पद पर सेवा दे रहे हैं।
सदर हॉस्पिटल के सामने उन्होंने हाल में एक क्लिनिक भी खोला है। संजय सिंह आरा के कोइलवर से मुखिया भी रह चुके हैं।
बालू के साथ ठेकेदारी और फिल्म जगत में पैसा लगाना भी इनके व्यवसाय का हिस्सा है।
बिहार के जाने-माने बालू व्यवसायी जगनारायण सिंह के वह पार्टनर भी बताए जाते हैं।