Jharkhand ED Raid : ED के हाथ अब बड़कागांव (Barkagaon) से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद तक पहुंच चुके हैं। ED ने मंगलवार को अंबा प्रसाद के Hazaribagh और रांची समेत अन्य जिलों में स्थित कुल 17 ठिकानों पर छापा मारा है।
ED की टीम ने मंगलवार की सुबह सात बजे से ही अंबा प्रसाद के ठिकानों पर छापामारी शुरू की। ED ने यह कार्रवाई विधायक अंबा प्रसाद के खिलाफ मनी लाउंड्रिंग की शिकायत मिलने के बाद की है।
ED ने CO शशिभूषण के ठिकानों पर भी छापा मारा है। बताया जा रहा है कि ट्रांसफर-पोस्टिंग और जमीन पर अवैध कब्जा के मामले में ED ने यह छापामारी की है।
विधायक अंबा प्रसाद के रांची के धुर्वा स्थित सरकारी आवास में ED ने कागजात खंगाले हैं। इस दौरान अंबा प्रसाद के भी वहीं मौजूद रहने की सूचना है। सूचना यह भी है कि छापामारी में ED को जमीन की खरीद-बिक्री और इन्वेस्टमेंट से जुड़े कागजात और करीब 25 लाख रुपये कैश मिले हैं।
उधर, CO शशिभूषण के रांची समेत हजारीबाग और धनबाद स्थित ठिकानों पर ED द्वारा एक साथ छापामारी किये जाने की सूचना है।
अंबा प्रसाद के करीबियों के ठिकानों पर भी दबिश
ED की टीम विधायक अंबा प्रसाद के करीबी माने जानेवाले राजेंद्र साव के कानी बाजार स्थित घर पर भी दबिश देने पहुंची है। वहीं, विधायक अंबा प्रसाद के चाचा धीरेंद्र साव और मामा के घर पर भी ED ने छापा मारा है।
राजनीति बहुत गंदी चीज है, बर्बाद हो गया पूरा परिवार : निर्मला देवी
हजारीबाग जिला के हुरहुरू स्थित विधायक अंबा प्रसाद के आवास पर ED की टीम छापामारी कर रही थी, उसी दौरान अंबा प्रसाद की मां निर्मला देवी बाहर से घर पहुंचीं।
इस दौरान वहां मौजूद CRPF जवानों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया। काफी देर बाद उन्हें आवास के अंदर जाने की इजाजत मिली। इससे पहले ED की इस कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर निर्मला देवी मीडिया के सामने भावुक हो गयीं। उन्होंने कहा कि राजनीति में आने से उनका पूरा परिवार बर्बाद हो गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि ED की छापामारी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में राजनीति से प्रेरित है। अंबा प्रसाद Lok Sabha Elections लड़ेंगी या नहीं, मीडिया के इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राजनीति बहुत गंदी चीज है। वह अपनी बेटी अंबा प्रसाद को भी मना करती हैं। उन्होंने कहा कि खुद उन्होंने 10 सालों तक राजनीति का दुष्परिणाम भुगता है।
जानिये कहां-कहां हुई छापामारी
ED ने योगेंद्र साव के हजारीबाग के कालावती अस्पताल के बगल में डूमर लॉज के पास हुरहुरू रोड स्थित हबिकॉन प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड में छापा मारा। वहीं, उनके मेसर्स अष्टभुजी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मां अष्टभुजी सेरामिक, लक्ष्मण सेरामिक एंड मिनरल, वी कनेक्ट इंडिया, मेसर्स अंकित राज, M/s SKS Enterprises, मेसर्स योगेंद्र प्रसाद, मिलियन ड्रीम फाउंडेशन में भी छापामारी हुई।
उधर, मुकेश साव के हजारीबाग में बड़कागांव रोड स्थित मुंद्रिका भवन में भी छापामारी हुई। राजेश साव के हजारीबाग के बड़कागांव रोड स्थित मेसर्स जय मां अष्टभुजी कंस्ट्रक्शन में छापा मारा गया।
वहीं, हजारीबाग के बड़कागांव खरांती, गोसाईंबलिया में संजय कुमार के यहां छापा मारा गया। वहीं, अंबा प्रसाद के रांची के धुर्वा में जगन्नाथपुर सेक्टर-3 स्थित विधायक आवास एफ- 44 पर छापामारी हुई। उनके अलावा पंकज नाथ के रांची के बड़गाईं में चित्रगुप्तनगर में साईं रेसिडेंसी स्थित फ्लैट नंबर-9, ब्लॉक-बी, जी-9 में भी ED ने छापामारी की।
वहीं, 68 केबी रोड, खजांजी तलाब के नजदीक, सदर, हजारीबाग में अजीत कुमार गुप्ता उर्फ इंदर के यहां भी ED ने धावा बोला। कुशाग्र रुद्र के हजारीबाग में फॉरेस्ट कॉलोनी में दिनकर नगर स्थित आवास पर छापामारी हुई। बिंदेश्वर कुमार दांगी के हजारीबाग के बड़कागांव में गुरुचट्टी, GDM चौक स्थित आवास पर छापामारी हुई।
उधर, मनोज कुमार अग्रवाल के हजारीबाग के महेश सोनी चौक के पास मुंका बगीचा स्थित फ्लैट नंबर 101 में छापामारी हुई। वहीं, उदय साव के हजारीबाग के सुल्ताना में मेयातू गेट स्थित आवास पर ED ने छापामारी की। इधर, शशिभूषण सिंह के रांची के हवाई नगर स्थित रोड नंबर-5 में स्थित आवास पर छापामारी की गयी।
वहीं, योगेंद्र साव के हजारीबाग पतरवा चौक स्थित ठिकाने पर ED ने धावा बोला। पंकज नाथ के हजारीबाग के बाड़ा शिव मंदिर के पास स्थित ओकनी में मौजूद आवास पर छापामारी हुई। जबकि, धीरेंद्र साव के Hazaribagh के हुरहुरु रोड स्थित आवास पर ED ने छापा मारा।