झारखंड : चर्चित होटल मधुबन पर ED का छापा

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

सरायकेला-खरसावां: जिले के आदित्यपुर स्थित होटल मधुबन (Hotel Madhuban) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने निवेश संबंधित मामलों को लेकर जांच करने पहुंची है।

छापेमारी में ED ने मधुबन के मालिक सनोज कुमार और उनके मैनेजर के अलावा उनके अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।

बताया जाता है कि हाल के दिनों में कुछ होटलों में उनके निवेश के बारे में पता लगाया जा रहा है। होटल मधुबन के मालिक के साथ निवेश (Investment) किया है, जिसको लेकर यह छापेमारी की जा रही है।

झारखंड : चर्चित होटल मधुबन पर ED का छापा - Jharkhand: ED raid on famous hotel Madhuban

सुबह 7 बजे से चल रही छापेमारी

बताया जाता है कि ED की टीम सुबह 7 बजे ही आदित्यपुर के होटल मधुबन में धावा बोल दिया। इसके बाद उन लोगों ने होटल के मालिक को वहां बुलवाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

उनके एक मैनेजर (Manager) को भी बुलाया गया। इसके बाद एक कमरे में उन लोगों से पूछताछ शुरू की गयी। होटल में सामान्य तौर पर कारोबार चल रहा है।

इसके अलावा रांची (Ranchi) में भी एक होटल उपरोक्त लोगों ने खोला है। कहां उनका निवेश हुआ है, इसको लेकर पता लगाया जा रहा है।

TAGGED:
Share This Article